इस वेबसाइट की सभी सामग्रियां - मूल विषय, फोटो, प्रतिबिम्ब, उदाहरण, नक्शे, ऑडियो क्लिप और वीडियो क्लिप (विषय सम्बन्धी) स्वत्वाधिकार द्वारा और व्यापार अधिकार और बौद्धिक सम्पदा अधिकार के अंतर्गत सुरक्षित हैं। बहाई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय/सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विधानों के अंतर्गत इसकी विषय- सामग्री वैधानिक संरक्षण का अधिकार रखता है।
इस वेबसाइट को देखने वालों की छान-बीन नहीं की जाती, सिवाय इसके कि देखने वालों के आंकड़ों का पता लगाया जा सके, किसी व्यक्ति विशेष की पहचान नहीं की जाती। आवश्यक कार्य के छोटे-छोटे तरीकों का ज्ञान जहाँ कराया गया है, इनका उपयोग वेबसाइट के इस्तेमाल को ढूंढ निकालने के लिये या फिर व्यक्तिगत रूप से पहचान पाने के लिये नहीं किया गया है। एकत्रित जानकारी के अनधिकृत पहुँच, प्रयोग या प्रकटन को रोकने के सभी कदम उठाए गए हैं । कृपया यह भी ध्यान दें कि यह वेबसाइट अन्य वेबसाइट से जोड़ने के लिये प्रयोग में लाया जा सकता है और इनकी गोपनीयता की नीति अलग हो सकती है।
निम्नांकित शर्तों पर आप इस वेबसाइट को खोलने और इसकी सामग्रियों का उपयोग करने के लिये स्वतंत्र हैं:
सामग्री का उपयोग इस प्रकार नहीं होना चाहिये कि वह मूलस्रोत के अभिप्राय को गलत ढंग से पेश करे ।
अगर आप किसी सामग्री का उपयोग करना चाहते हैं तो उसके साथ यह सूचना अवश्य ही होनी चाहिये - “स्वत्वाधिकार: बहाई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय”। साथ ही, जहाँ उचित हों वहाँ स्त्रोत के अधिकार की चर्चा की जानी चाहिये।
फोटोग्राफ तथा अन्य चित्र अपनी आवश्यकता और आकार के अनुरूप काट-छांट सकते हैं। चित्रों का उपयोग अन्य तरीकों से भी किया जा सकता है बशर्ते चित्रों का मूल स्वरूप बदला न जाये।
व्यावहारिक उपयोग के लिये सामग्रियों का इस्तेमाल करने के पहले अनुमति आवश्यक है। जानकारी के लिये कृपया ई-मेल करें: termsofuse@bahai.org
बहाई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय यह अधिकार संरक्षित रखता है कि वह कभी भी सामग्रियों के इस्तेमाल के लिये दी गई अनुमति को वापस ले सकता है। ऐसी स्थिति में सामग्रियों के उपयोग पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिये।
बहाई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा सामग्रियों के इस्तेमाल की पुष्टि नहीं करता, ना ही जिम्मेदारी लेता है। इसके अलावा, बहाई अंतर्राष्ट्रीय समुदाय किसी व्यक्ति अथवा संस्था के प्रति प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से, आकस्मिक, परिणामस्वरूप अथवा दण्डात्मक नुकसान की जिम्मेदारी अथवा जवाबदेही नहीं लेता, जो सामग्री के इस्तेमाल के परिणामस्वरूप होता है।
बिना किसी पूर्व सूचना के ये शर्तें कभी भी संशोधित की जा सकती हैं।
पिछली बार, 2 नवम्बर, 2014 को संशोधित